Posts

Showing posts from November, 2018

नजर रखने के लिए पहली बार दो छोटे सैटेलाइट भी भेजे

नासा का रोबोटिक मार्स लैंडर सोमवार रात 1:24 बजे मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतर गया। नासा के मुताबिक, पहली बार दो एक्सपेरिमेंटल सैटेलाइट्स ने किसी स्पेसक्राफ्ट का पीछा करते हुए उस पर नजर रखी। इस पूरे मिशन पर 99.3 करोड़ डॉलर (करीब 7044 करोड़ रुपए)  का खर्च आया। ये दोनों सैटेलाइट मंगल पर पहुंच रहे स्पेसक्राफ्ट से छह हजार मील पीछे चल रहे थे। नासा ने इसी साल 5 मई को कैलिफोर्निया के वंडेनबर्ग एयरफोर्स स्टेशन से एटलस वी रॉकेट के जरिए मार्स लैंडर लॉन्च किया था। इनसाइट के लिए लैंडिंग में लगने वाला छह से सात मिनट का समय बेहद महत्वपूर्ण रहा। सतह पर उतरते वक्त इसकी रफ्तार 19 हजार 800 किलोमीटर प्रति घंटे थी। अगले छह मिनट के अंदर यह शून्य की रफ्तार पर आ गया। इसके बाद यह पैराशूट से बाहर आया और अपने तीन पैरों पर लैंड कर गया। 8 मिनट में भेज दी जानकारी इस दौरान इसका पीछा कर रहे दोनों सैटेलाइट्स के जरिए दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजरें इनसाइट पर रहीं। डिज़्नी के किरदारों के नाम वाले ये सैटेलाइट्स ‘वॉल-ई' और ‘ईव' ने आठ मिनट में इनसाइट के मंगल पर उतरने की जानकारी धरती तक पहुंचा दी। नासा ने

RBI के पास 'ज़रूरत से ज़्यादा' पैसे होने का सच क्या

दो साल पहले आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करके सबको चौंका दिया था. कुछ लोगों का मानना है कि नोटबंदी और आरबीआई के हालिया विवाद के तार भी जुड़े हुए हैं. इस विवाद में अब ये बात भी शामिल हो गई है कि सरकार आरबीआई से 3.61 लाख करोड़ रुपए मांग रही है. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ प्रियरंजन दास कहते हैं कि "पिछले दिनों मोदी सरकार ने आरबीआई से जो 3.61 लाख करोड़ रुपये मांगे हैं उसकी कड़ी नोटबंदी के ग़लत फ़ैसले से मिलती है." वो बताते हैं, "सरकार आरबीआई से पैसे इसलिए माँग रही है क्योंकि सरकार ये सोच रही थी कि नोटबंदी से वो तीन या साढ़े लाख करोड़ रुपए काला धन पकड़ेगी यानी ये राशि सिस्टम में वापस नहीं आएगी. सरकार सोच रही थी कि ये राशि वो आरबीआई से ले लेगी. अब वो हुआ नहीं तो सरकार बैंकों की मदद करने के नाम पर आरबीआई से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माँग रही है." क्या आरबीआई को पैसा देना पड़ेगा? हालांकि इकनॉमिक टाइम्स अख़बार के संपादक टी के अरुण इससे इत्तेफ़ाक नहीं रखते और वो मानते हैं कि नोटबंदी का सरकार द्वारा आरबीआई से फंड लेने का कोई संबंध नह